गैस की समस्या को झटपट दूर कर देगा ये योगासन | Yoga for Gas | Boldsky

2020-12-29 4

पवन मुक्त आसन उदर के लिए बहुत ही लाभप्रद है। इस योग से गैसटिक, पेट की खराबी में लाभ मिलता है। पेट की बढ़ी हुई चर्बी के लिए भी यह बहुत ही लाभप्रद है। कमर दर्द, साइटिका, हृदय रोग, गठिया में भी यह आसन लाभकारी होता है। स्त्रियों के लिए गर्भाशय सम्बन्धी रोग में पावन मुक्त आसन काफी फायदेमंद होता है। इस आसन से मेरूदंड और कमर के नीचे के हिस्से में मौजूद तनाव दूर होता है।

Wind-free posture is very beneficial for the abdomen. This yoga provides relief in gastric, stomach upset. It is also very beneficial for increased abdominal fat. This asana is also beneficial in back pain, sciatica, heart disease, arthritis. For women, holy posture is very beneficial in uterine diseases. With this asana, tension present in the spinal cord and below the waist is removed.

#Pawanmuktasana #Yoga #Yogaforfat